मध्य प्रदेश की लाडली बहनों की मुख्यमंत्री मोहन यादव राखी के शुभ अवसर पर शगुन देने की तैयारी में हैं। जैसे पिछले वर्ष शिवराज सिंह चौहान जी ने करोड़ों लाड़ली बहनों को राखी के शगुन के तौर पर 250 रुपए अतिरिक्त दिए थे इसके साथ ही चरण पादुका योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छाता, चप्पल, पानी की बोतल और साड़ी जैसे उपहार बहनों को दिए थे। ठीक इसी तरह इस बार भी बहनों को नया उपहार मिलने जा रहा है जिसमें सबसे बड़ा उपहार तीसरा चरण हो सकता है।
लाड़ली बहनों को मिलेगा राखी उपहार
मध्य प्रदेश सरकार पिछले वर्ष से राखी के शुभ अवसर पर राज्य की महिलाओं को उपहार देने की ठानी है। जिसका असर इस राखी को देखने को भी मिलने वाला है। क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को इस महीने राखी का उपहार देने की घोषण की है। जिसमें आधिकारिक तौर पर यह ऐलान भी किया गया है कि इस बार 250 रूपये महिलाओं को अतिरिक्त मिलने वाले हैं। और यह राशि प्रति माह मिलने वाली 1250 सहायता राशि से अतिरिक्त होगा।
लाड़ली बहना योजना का तीसरा चरण 2024
CM Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरूआत की थी जिसके बाद से अब तक राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता राशि प्राप्त हो रही है। जिससे महिलाएं बहुत खुश है। हालांकि लाडली बहना योजना के शुरुआती चरणों कठोर पात्रता, नियम और सही जानकारी ना होनी के कारण राज्य की लाखों महिलाओं ने आवेदन नहीं कर पाया था, जिनके लिए अब तीसरा चरण शुरु होने जा रहा है।
आगे चलकर लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हज़ार रुपए प्रतिमाह
पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के पहले लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई थी और राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रुप में 1 हज़ार रुपए प्रतिमाह दिए जाने का वादा किया गया था जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है। और आगे चलकर धीरे धीरे यह राशि 3000 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान भी किया गया है। जिससे मध्य प्रदेश सरकार को अतिरिक्त आर्थिक बोझ सहना होगा।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव लाड़ली बहनों को देंगे रक्षा बंधन का तोहफा, साथ ही मिलेगी 15वी किस्त राशि